बरियारपुर: बफ्टा के कलाकार मुंगेर स्थापना दिवस पर अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे
बाफ्टा के कलाकार द्वारा मुंगेर स्थापना दिवस के अवसर पर अपनी कला को प्रस्तुत करेंगे। वहीं बफ्टा के अध्यक्ष हीरो राजन कुमार ने बताए कि स्थापना दिवस के अवसर पर हमारी संस्था के ओर से हमारे कलाकारों की ओर से प्रस्तुति की जाएगी। मैं मुंगेर वासियों से अपील करता हूं आप लोग अधिक से अधिक कार्यक्रम में आकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।