मिहोना: मिहोंना में गांधी तिराहे पर रामसिया स्वीट्स पर खाद्य विभाग के अधिकारियों का छापा
Mihona, Bhind | Oct 14, 2025 मिहोंना में गांधी तिराहे पर रामसिया स्वीट्स पर खाद्य बिभाग अधिकारियों ने छापा मार कार्रबाई की।दरअसल मंगलबार की रोज दोपहर करीब 2 बजे खाद्य बिभाग अधिकारियों ने मिहोंना में गांधी तिराहे पर रामसिया स्वीट्स पर छापा मार कार्रबाई की इस दौरान केसरिया पेड़ा का सेंपल लिया गया साथ ही स्वच्छता को लेकर धारा 32 के अंतर्गत नोटिस जारी करते हुए कार्रबाई की गई।