लिधौरा: महेवा चक्र 4: बालू में दबने से हुई व्यक्ति की मौत, आर्थिक तंगी से जूझ रही महिला को नहीं मिली सहायता
यूं तो शासन प्रशासन तमाम योजनाएं चलता है लेकिन उनका लाभ हितग्राहियों को नहीं मिल पाता है यह हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि एक मामला सामने आया है महेवा चक्र चार से जहां की रहने वाली महिला के पति की हादसे में मौत हुई थी सहायता राशि के लिए आवेदन किया लेकिन लाभ नहीं मिल रहा है।