गोहद: गोहद एसडीएम ने सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और अतिक्रमण हटाने के लिए कार्यालय में अधिकारियों की बैठक ली
Gohad, Bhind | Oct 9, 2025 भिंड ग्वालियर मार्ग पर आए दिन घटना होती है। जिनको दृष्टिगत रखते हुए गोहद एसडीएम राजन बी.नाडिया ने गुरुवार को लगभग 1:00 कार्यालय में अधिकारियों की बैठक ली।जिसमें सड़कों पर दुकानदारों हाथ ठेला,ई रिक्शा भारी वाहनों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटवाने,झाड़ियां साफ कराने एवं बार-बार समझने के बाद भी ना मानने पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।