किशनगंज: उत्पाद विभाग की टीम ने गुलगुला चौक से 12.500 लीटर शराब के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार, भेजा जेल
उत्पाद विभाग टीम ने गुलगुला चौक से 12.500 लीटर शराब के साथ एक व्यक्ति जय नारायण निवासी धरमगंज को गिरफ्तार किया है। उसकी सदर अस्पताल में स्वास्थ्य जांच कराकर मद्य निषेध अधिनियम के तहत न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।