रहली: रहली विधानसभा में बीएलओ स्वाति तिवारी एसआईआर कार्य में प्रथम, समय से पहले पूरा किया 100% मैपिंग कार्य
Rehli, Sagar | Nov 21, 2025 39 विधानसभा क्षेत्र रहली के मतदान केंद्र क्रमांक 171 दरारिया(तिंसी) की बूथ लेवल अधिकारी श्रीमती स्वाति तिवारी ने भारत निर्वाचन आयोग के विशेष गहन प्रशिक्षण 2026 के अंतर्गत मतदाताओं की मैपिंग से लेकर मतदाता गणना पत्रक का शत.प्रतिशत डिजिटाइजेशन समय सीमा के पूर्व पूरा कर रहली विधानसभा 39 में श्रेष्ठ बीएलओ बन गई हैं। श्रीमती स्वाति तिवारी ने बताया कि यह कार्य