मोहनिया: मोहनिया में अतिक्रमणकारियों पर ड्रोन से रखी जा रही नजर, एसडीएम ने कहा- जो जगह चिन्हित की जाएगी, वहीं लगानी है दुकान
मोहनिया में अतिक्रमण हटाने के बाद प्रशासन के जाते ही पुनः अतिक्रमणकारि काबिज हो जाते हैं ऐसे में इनसे निपटने के लिए अब नगर पंचायत इन पर ड्रोन से नजर रख रही है,जिसके बाद चिन्हित कर कार्रवाई होगी,मोहनिया एसडीएम अनिरुद्ध पाण्डेय ने बुधवार की सुबह 8:00AM बजे कहा कि सरकारी भूमि पर अतिक्रमण ना करें अल्टरनेटिव जगह हम लोग चिन्हित किए हैं वहीं दुकान लगानी है।