हायाघाट — स्थानीय थाना पुलिस ने बाजार क्षेत्र में बढ़ते जाम की समस्या को देखते हुए शनिवार को विशेष अभियान चलाया। सड़क किनारे बेवजह खड़ी गाड़ियों और ई-रिक्शों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कई वाहनों को जब्त कर थाने ले आई। पुलिस का कहना है कि सड़क किनारे अनियंत्रित तरीके से पार्किंग किए जाने से रोज़ाना राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है ।