लखनपुर: ग्राम माजा खूंटेनपारा तालाब के पास खेत के मेड पर ग्रामीण का मिला शव, जांच में जुटी लखनपुर पुलिस
लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम माजा में खेत के मेड में एक ग्रामीण के शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई । इधर पुलिस शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सुपुर्द किया तथा मर्ग कायम करते हुए मामले की जांच में जुटी है। मृतक का नाम जय नंदन मझवार उम्र 52 वर्ष ग्राम माजा थाना लखनपुर निवासी बताया जा रहा है।