इंदौरा: इंदोरा विधायक ने 65 लाख रुपये से बनी टिब्बी-टांडा पेयजल योजना लोगों को समर्पित की, जताया आभार
Indora, Kangra | Nov 8, 2025 इंदोरा विधायक मलेन्द्र राजन ने 65 लाख रु से बनी टिब्बी टांडा पेयजल योजना लोगों को समर्पित की. जिस पर लोगों ने भी विधायक का आभार जताया. इसी बिषय पर शनिवार दोपहर वाद दो बजे जानकारी देते हुए स्थानीय लोगों ने बताया उनके क्षेत्र में काफी समय से पानी की किल्ल्त चल रही थी. जिसके समाधान के लिए विधायक से गुहार लगाई गईं थी..