डोईवाला: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंची, हरिद्वार के लिए हुई रवाना
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु तीन दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचीं। वह यहां से हरिद्वार स्थित पतंजलि विश्वविद्यालय जाएंगी और सुबह 11 बजे विश्वविद्यालय के दीक्षा समारोह में शामिल होंगी। दोपहर देहरादून में राष्ट्रपति निकेतन में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के साथ ही रात्रि विश्राम भी यहीं करेंगी।