जलालाबाद: गांव रौली बोरी में एक महिला ने नाबालिक किशोर को बहला-फुसलाकर घर से ₹27,000 की नगदी व सोने की अंगूठी हड़पी
शाहजहांपुर जनपद के थाना जलालाबाद क्षेत्र के ग्राम रौली बौरी निवासी राम मूर्ति ने कथित रूप से आरोप लगाया कि उसके पड़ोस के ही महिला रेखा और भूरी ने उनके नाबालिक पुत्र को वहला फुसलाकर लालच देकर घर में रखे 27000 रुपए व एक सोने की 5 ग्राम की अंगूठी मंगवाकर हजम कर लिए.