कर्वी: DM की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कानून व्यवस्था, अभियोजन व महिला अपराधों की समीक्षा बैठक सम्पन्न
DM शिवशरण अप्पा जी एन व SPअरुण कुमार सिंह की उपस्थिति में गुरुवार, शाम 6 बजे अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति, गैगेस्टर, महिलाओं व बालिकाओं के विरूद्ध अपराध, पास्को, गिरोह बंद अधिनियम, महिला संबंधी अपराधों, पास्को अधिनियम,आपराधिक वादों, सम्मन व वारंट तामीला,आयुध अधिनियम,आर्म्स एक्ट,टॉप 10 अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई आदि के सम्बंध में बैठक सम्पन हुई।