सहावर: मिडौल खुर्द गांव में चारागाह की 85 बीघा जमीन को कराया गया कब्जामुक्त
जनपद कासगज के सहावर तहसील क्षेत्र के गांव मिडौल खुर्द में आज 85 बीघा जमीन को कब्जामुक्त कराया गया इस दौरान तहसील के कई कर्मचारी मौजूद रहे बता दें चारागाह की जमीन पर दबंगो ने 50 वर्षों से कब्जा कर रखा था,वहीं शिकायत के बाद तहसीलदार के दिशा निर्देश पर आज मंगलवार को करीब दो बजे कार्यवाही की गई है ।