सहावर: चांडी से सहावर मार्ग पर पेट्रोल टंकी के निकट दो बाइकों की भिंडंत में दो लोग हुए घायल
जनपद कासगज के सहावर थाना क्षेत्र के सहावर से चांडी मार्ग पर दो मोटरसाइकिल सहावर की तरफ से आ रहीं थी, इसी दौरान पेट्रोल टंकी की तरफ एक मोटरसाइकिल मुड़ी जिससे पीछे आ रही मोटरसाइकिल से भिंडन्त हो गयी, जिसमे दो लोग घायल हो गए,घटना सोमवार करीब 11 बजे की बताई जा रही है।