सहावर: गेंदूपुरा में पंचशील झंडा जलाने के मामले में सपा के पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता अब्दुल हफीज गांधी ने की कार्रवाई की मांग
जनपद कासगज के अमापुर थाना क्षेत्र के गेंदूपुरा गांव में पंचशील झंडा जलाने के मामले में सपा नेता अब्दुल हफीज गांधी ने झंडा जलाने वालों के खिलाफ आज रविवार करीब एक बजे कार्यवाही की माँग की है,बता दें झंडा जलाने का वीडीओ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ।