खुरई: भूतेश्वर मंदिर रेल्वे गेट के पास पानी के गड्ढे में मिला शव, मृतक दमोह के 62 वर्षीय बुजुर्ग
Khurai, Sagar | Oct 7, 2025 मंगलवार सुबह भूतेश्वर मंदिर रेल्वे गेट के पास बने पानी के गड्ढे मे एक शव पड़ा मिला, सूचना मिलते ही शहरी थाना पुलिस ने पहुंचकर शव को सिविल अस्पताल की मर्चुरी मे रखवाया, मृतक के कपड़ों मे मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान दमोह निवासी 62 वर्षीय शिवराम रजक के रूप मे हुई. पुलिस ने परिजनों को सूचना भेजी लेकिन शाम 7 बजे तक परिजन नहीं पहुँचे जिससे पीएम नहीं हुआ.