कुक्षी: ग्रामों में विकास कार्य व सांसद राजकुमार रोत को धमकाने के मामले में भीलीस्थान लायन सेना ने कुक्षी में ज्ञापन सौंपा
Kukshi, Dhar | Oct 9, 2025 कुक्षी ब्लाक की विभिन्न समस्याओं को लेकर भीलीस्थान लायन सेना की कुक्षी ब्लाक यूनिट द्वारा दिया गया ज्ञापन ।भीलीस्थान लायन सेना कुक्षी ब्लाक के कार्यकर्ता द्वारा अम्बेडकर चौराहा से मुख्य बाजार होते हुए अनुविभागीय कार्यालय कुक्षी पहुंचे जहां पर SDM विशाल धाकड़ , मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कुक्षी एवं पुलिस थाना प्रभारी कुक्षी के नाम ज्ञापन सौंपा गया।