बेनीपट्टी: चहुटा गांव में योगेंद्र राम की हत्या से सनसनी, 36 घंटे बाद भी नहीं मिला सुराग
मधुबनी जिले के बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के चहुटा गांव में 50 वर्षीय योगेंद्र राम की हत्या के 36 घंटे बीत जाने के बाद बुधवार की शाम 6 बजे तक भी पुलिस हत्यारों तक नहीं पहुंच सकी। पोस्टमॉर्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। बताया जा रहा है कि हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग की आशंका जताई जा रही है, हालांकि पुलिस फिलहाल इस पर कुछ भी कहने से बच रही है।