बहेड़ी: जाम खजूर गौंटिया निवासी विवाहिता और उसके भाई से ससुरालियों ने की मारपीट, पीड़िता ने पुलिस से की शिकायत
बहेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम जाम खजूर गौंटिया निवासी विवाहिता के मुताबिक उसके ससुराल ससुराल पक्ष के लोग उससे पैसों और जेवरात की मांग कर उसको बीते काफी समय से प्रताड़ित कर रहे हैं लेकिन वो अपना घर बनाए रखने को सब कुछ सहती रहती है विवाहिता का आरोप है कि आज 20 नवंबर शाम करीब साढ़े पांच बजे उसके उसके पति सहित ससुराल पक्ष के लोग उससे मारपीट कर रहे थे।