भीलवाड़ा: भीलवाडा दुग्ध संघ के यूएचटी प्लांट का उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी ने किया, राजस्थान में 200 एमएल तक की यू.एच.टी पै
भीलवाडा दुग्ध संघ के नवनिर्मित यू.एच.टी एसेप्टिक पैंकिग प्रौसेसिंग प्लांट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा राष्ट्रीय कृषि विज्ञान परिसर पूसा नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शनिवार को किया गया।राजस्थान में सहकारिता क्षेत्र का 200 एमएल तक की यू.एच.टी एसेप्टिक पैंकिग का पहला प्लांट है।