पटोरी: मारपीट मामले में पटोरी पुलिस ने चांदपुर धमौन से दो लोगों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा
समस्तीपुर जिले के पटोरी थाने की पुलिस ने मारपीट मामले में शामिल दो व्यक्तियों को चांदपुर धमौन गांव से गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान चांदपुर धमौन निवासी हरे कृष्ण राय के पुत्र अमित कुमार और स्वर्गीय चनरने राय के पुत्र नारायण राय के रूप में हुई है। उक्त आशय कि जानकारी बुधवार संध्या 5 बजे के करीब दी गई हैं।