पीरो: पिरो समेत भोजपुर जिले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 24 घंटे में 33 आरोपियों को किया गिरफ्तार
Piro, Bhojpur | Nov 30, 2025 भोजपुर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस ने विगत 24 घंटे के भीतर विशेष अभियान चलाते हुए कुल 33 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया। गिरफ्तार किए गए लोगों में शराब कारोबार से जुड़े आरोपित, हत्या एवं चोरी के मामले में वांछित अपराधी, तथा अन्य मामलों में फरार चल रहे आरोपी शामिल हैं।भोजपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जानकारी दी गई।