लोहरदगा: ऑन मैन आर्मी बनी चैंपियन, कव्वाली की धुनों पर कुर्से मैदान झूम उठा
लोहरदगा जिले के कुर्से में शहीद शेख भिखारी 4 दिवसीय फुटबॉल का समापन एवं कव्वाली कार्यक्रम का शुभारंभ. लोहरदगा जिले के कुर्से ग्राम स्थित मिडिल स्कूल मैदान में शहीद शेख भिखारी 4 दिवसीय फुटबॉल सह कव्वाली प्रतियोगिता का भव्य मंगलवार को शाम करीब 7 बजे समापन हुआ। कार्यक्रम के अंतिम दिन जॉनी और हाफिज राजा ग्रुप, रांची के कलाकारों ने शानदार कव्वाली प्रस्तुत कर माह