सेंधवा विधायक मोंटू सोलंकी व नेता प्रतिपक्ष उमर सिंगार पहुंचे कासेल, बाला बच्चन के यहां जताई शोक संवेदना सेंधवा विधायक मोंटू सोलंकी एवं प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमर सिंगार कासेल पहुंचे, जहां उन्होंने पूर्व गृहमंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक बाला बच्चन के निवास पर पहुंचकर उनकी पुत्री के असामयिक निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की।