सिरसागंज: गांव नगला चेतराम में एक शख्स को झगड़े के दौरान मारपीट कर किया घायल, पीड़ित ने थाने में दी मामले की तहरीर
थाना सिरसागंज क्षेत्र में गांव नगला चेतराम निवासी एक शख्स अखिलेश पुत्र नेत्रपाल को आपसी झगड़े में मारपीट कर घायल कर दिया। जिसको लेकर पीड़ित ने सोमवार को थाने में मामले की तहरीर दी है। आरोप है कि जब वह घर पर खाना खा रहा था। तभी उसके परिवार के ही चार-पांच लोग एकराय होकर उसके घर में घुस आए और आते ही गाली गलौज कर लाठी डंडों से उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।