बिछिया: राजस्व विभाग की लापरवाही: ग्राम आरोली में 'पेसा' ग्रामसभा स्थगित, जमीन विवाद पर गरमाहट #jansamsaya
अंजनिया उपतहसील के ग्राम आरोली में जमीन पर अतिक्रमण के मामले को लेकर आज सोमवार की शाम 4 बजे बैठक बुलाई गई। जिसमें पेशा' आमसभा राजस्व विभाग के अधिकारियों की अनुपस्थिति के कारण स्थगित करनी पड़ी। इस घटना से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।पेसा अधिनियम के तहत यह बैठक जमीन विवाद सुलझाने के लिए बुलाई गई थी, लेकिन अधिकारियों के न आने से ग्रामीणों को मजबूरन बैठक रद्द कर