नाथद्वारा: पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने राबचा स्थित आदेश गौशाला की हाईटेक व्यवस्थाओं की सराहना की
पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने राबचा स्थित आदेश गौशाला की हाईटेक व्यवस्थाओं की सराहना की। मंत्री नाथद्वारा के ग्राम राबचा स्थित आदेश गौशाला पहुँचे। मंत्री कुमावत ने गौशाला का निरीक्षण किया और वहाँ की हाईटेक व्यवस्थाओं तथा गोसेवा के नवाचारों की सराहना की। गौशाला पहुँचने पर, प्रबंधक प्रमोद पालीवाल के नेतृत्व में उनका मेवाड़ी परंपरा के अनुसार स्वागत किया गया