करछना क्षेत्र के कौंधियारा अंतर्गत ढोढरी ग्राम सभा में सरकारी राशन की दुकान पर कोटेदार की मनमानी सामने निकल कर आई है। जहां कोटेदार के द्वारा इलेक्ट्रॉनिक कांटा की जगह ईट के बाट से राशन तौलकर ग्रामीणों को दिया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि कोटेदार राजकरन के बेटे द्वारा राशन में भी मनमानी तरीके से घटतौली की जाती है। एसडीएम करछना से शिकायत की गई है।