करछना: नैनी नई बाजार में बिजली करंट की चपेट में आने से व्यवसायी के बेटे की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम
नैनी क्षेत्र के नैनी नई बाजार निवासी कृष्णा केसरवानी बाजार में ही जूता चप्पल का दुकान खोल रखा है। उसी से अपने परिवार की जीविका चलाने का काम करते हैं। मंगलवार देर शाम को उनका 17 वर्षीय बेटा ऋतिक केसरवानी हाथ पैर धूल रहा था। उसी दरमियान कटे हुए बिजली तार में करंट चपेट में आने से वह गिर पड़ा। परिजनों के द्वारा अस्पताल ले गए।जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।