बालाघाट: कलारी टोला स्कूल में नशे में धुत शिक्षक के खिलाफ ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, जनसुनवाई में की शिकायत
ग्राम लिंगमारा के शासकीय प्राथमिक शाला कलारी टोला में पदस्थ शिक्षक धर्मसिंह आहके पर शराब के नशे में स्कूल आने और अनुशासनहीनता के गंभीर आरोप लगे हैं। मंगलवार को दोपहर करीब 1 बजे ग्रामीणों, पालकों और छात्रों ने जनसुनवाई में पहुँचकर शिकायत दर्ज की और शिक्षक को तत्काल हटाने की मांग की। पालकों ने बताया कि शिक्षक सप्ताह में एक-दो दिन ही स्कूल आते हैं।