डलमऊ: कुरौली बुधकर चौराहे के पास दिन के उजाले में दबंगों ने महिला से की मारपीट, मोबाइल छीना
बुधवार को समय लगभग 2 बजे गदागंज के कुरौली बुधकर गांव की रहने वाली बिट्टन देवी ने बताया कि मैं गदागंज जा रही थी तभी कुरौली बुधकर चौराहे के पास बाइक सवार तीन लोगों ने मुझ पर मारपीट करना शुरू कर दिया और मोबाइल भी छीन लिया। महिला ने बताया कि चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़े लेकिन तीनों लोग भाग निकले सूचना पर पहुंची डायल 112 के सिपाही जांच में जुट गए हैं।