हिरणपुर: उपायुक्त ने घाघरजानि प्रखंड कार्यालय सभागार में मनरेगा मजदूर व कर्मियों के बीच वितरण किया प्रशस्तिपत्र #pakur #dc #ddc
Hiranpur, Pakur | Nov 11, 2025 झारखण्ड राज्य के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर मंगलवार को घाघरजानि स्थित प्रखण्ड कार्यालय सभागार में दोपहर 2 बजे आयोजित कार्यक्रम में मनरेगा मजदूर व कर्मियों के बीच प्रशस्तिपत्र का वितरण किया। वही पंचायत जन प्रतिनिधियों को भी सम्मानित किया गया। इस दौरान उप विकास आयुक्त महेश प्रसाद संथालिया , बीडीओ टुडू दिलीप , अंचलाधिकारी मनोज कुमार भी उपस्थित थे।