गैरसैण: गैरसैण पुलिस ने वारंटी अभियुक्तों के गिरफ्तारी अभियान के तहत एक वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष किया पेश
सोमवार तीन बजे मिली जानकारी के अनुसार जिला एवं सत्र न्यायालय (कुटुम्ब न्यायालय) चमोली द्वारा जारी गिरफ्तारी वारंट धारा 125 सीआरपीसी (भरण-पोषण) से संबंधित वारंटी, सुनील सिंह पुत्र मोहन सिंह निवासी ग्राम खनसर, मेहलचौरी थाना व तहसील गैरसैण को क्षेत्र से गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है।