सिरदला: नशे में धुत युवकों ने दुकान पर किया हमला, पिता समेत दो मासूम बच्चियां हुईं घायल
सोमवार की देर शाम सिरदला थाना क्षेत्र के खरौंध मोड़ पर नशे में धुत युवकों ने एक जेनरल स्टोर पर हमला कर दुकान मालिक श्रवण कुमार साव व उनकी दो मासूम बेटियों संध्या (6) और रिया (5) को घायल कर दिया। घायलों का इलाज सिरदला पीएचसी में हुआ। जानकारी मंगलवार को 8 बजे सुबह प्राप्त।