मऊ जनपद के श्री राम जानकी सेवा समिति कसारी खुरहट के तत्वाधान मे बुधवार को 6 बजे अमृत सरोवर पवहारी बाबा की कुटी पर देव दिपावली का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें 5100 दीप प्रज्वलन किया गया है। तथा वाराणसी से आए पीड़ितों द्वारा भव्य गंगा आरती की गई। इसमें मुख्य रूप से समिती के अध्यक्ष विजयभान राय, प्रबंधक संजय यादव, डा० अमित उपाध्य ग्राम प्रधान संजय समेत लोग रहें।