मुंगेली: कलेक्टर ने वृद्धाश्रम, बालगृह और सियान सदन में दीपावली मनाई, उपहार बांटकर बुजुर्गों और बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लाई
बुधवार , 22 अक्टूबर 2025 सुबह 6 बजे जिला कलेक्टर कार्यालय से मिली जानकारी दीपावली का सच्चा अर्थ—खुशियां बांटना और अपनेपन का अहसास कराना—मुंगेली कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार ने साकार कर दिखाया। कलेक्टर सपरिवार वृद्धाश्रम, बालगृह और सियान सदन पहुंचे और वहां निवासरत बुजुर्गों व बच्चों के साथ दीपावली मनाई। कलेक्टर दंपती ने सभी से आत्मीय संवाद करते हुए मिठाई, फटाके