कर्रा: घासीबारी गांव के समाजसेवी ने तीलमी गांव में वज्रपात से मृत व्यक्ति के परिजनों से मुलाकात की
Karra, Khunti | Aug 2, 2025 घासीबारी गांव निवासी समाजसेवी सह मानवाधिकार सदस्य लक्ष्मी नारायण प्रसाद ने शनिवार को कर्रा प्रखंड के जरियागढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत तीलमी गांव पहुंच कर वज्रपात में मृत रामू गोप के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।