हापुड़: यूट्यूबर वंशिका ने हापुड़ नगर कोतवाली पहुंचकर वायरल वीडियो पर कहा- यह मेरा निजी विषय है
Hapur, Hapur | Nov 8, 2025 जानी पहचानी यूट्यूबर वंशिका हापुड़ शनिवार को हापुड़ कोतवाली पहुंची जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई है वह उनके परिवार का निजी विषय है जो भी उनके और उनके परिवार में हुआ है वह उसे जल्द ही सुलझा लेंगी इस दौरान पुलिस ने वंशिका की मां द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर जांच की और दोनों पक्षों से जरूरी सवाल जवाब भी किए