तिजारा: बूढ़ी बावल में दूल्हा हेलीकॉप्टर से दुल्हन लेकर गांव पहुंचा, बेटे ने मां से किया वादा पूरा, देखने वालों की लगी भीड़
Tijara, Alwar | Nov 25, 2025 टपूकड़ा कस्बे के बूढ़ी बावल गांव में उद्योगपति युधिष्ठिर यादव ने अपनी मां से किया वादा पूरा करते हुए अपने इकलौते बेटे आर्यन की दुल्हन को हेलीकॉप्टर से गांव लेकर आए विवाह की रस्में पूरी होने के बाद मंगलवार सुबह ठीक 7:00 बजे दूल्हा दुल्हन हेलीकॉप्टर से अपने गांव पहुंचे। इस दौरान देखने वालों की भीड़ लगी रही। 1 घंटे बाद हेलीकॉप्टर जयपुर के लिए रवाना हो गया।