कौंच: आशीर्वाद होटल कोंच में गोली लगने से बावर्ची की रहस्यमयी मौत, सीओ ने घटनास्थल का निरीक्षण कर दी जानकारी
Konch, Jalaun | Oct 30, 2025 कोंच क्षेत्र के आशीर्वाद होटल में बुधवार देर रात गोली लगने से बावर्ची की रहस्यमयी मौत का मामला सामने आया है, वही गुरुवार दोपहर 2 बजे सीओ परमेश्वर प्रसाद ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जानकारी दी है और बताया मृतक महेश होटल में नियुक्त गार्ड संदीप के साथ बैठकर शराब पी रहा था, नशे की हालत में संदीप कुमार के पास रखी 12 बोर रिपीटर बंदूक उठाकर खुद को गोली मार ली।