फर्रुखाबाद: ग्राम उमराव नगला में नामकरण संस्कार के कार्यक्रम में हर्ष फायरिंग से युवक की दुःखद मौत, मची भगदड़
थाना कमालगंज क्षेत्र के गांव उमराय नगला में शुक्रवार शनिवार की रात विजय यादव के पुत्र के नामकरण की दावत में अचानक मातम में बदल गई। घर के बाहर DJ पर जोरदार डांस चल रहा था। इसी दौरान गाँव के प्रधान अपनी लाइसेंसी बंदूक लेकर दावत में पहुंचे थे। दावत में मौजूद गांव विकास यादव ने हर्ष फायरिंग कर दी। फायरिंग के दौरान गोली चंद्रपाल के 20 वर्षीय पुत्र अंशु यादव के ..