मण्डरायल: मंडरायल राजकीय अस्पताल में तोड़फोड़ और डॉक्टर से बदसलूकी, स्वास्थ्य कर्मियों ने एक घंटे कार्य बहिष्कार किया
मंडरायल राजकीय चिकित्सालय में बुधवार देर रात्रि मारपीट और तोड़फोड़ का मामला सामने आया है। इलाज के लिए पहुंचे एक युवक ने ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर से बदसलूकी कर मारपीट की। उसके साथियों ने अस्पताल परिसर में तोड़फोड़ की।घटना से आक्रोशित डॉक्टरों और नर्सिंगकर्मियों ने गुरुवार सुबह 11 बजे सुरक्षा की मांग को लेकर एक घंटे तक कार्य बहिष्कार किया।