छत्तीसगढ़ मछलीपालन विभाग ने मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी जिले के मोगरा जलाशय में। स्थापित केजों को 10 वर्षीय पट्टे पर आबंटन करने हेतु द्वितीय संक्षिप्त विज्ञप्ति जारी की गई। इसके तहत 16 नग 4m x 6m x 4m आकार केज और 4 नग 20m x 20m x 4.5m आकार केज मत्स्य पालन। मत्स्याखेट और मत्स्य विक्रय हेतु उपलब्ध होंगे।