पूर्णिया पूर्व: पूर्णिया के निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी के निदेश पर मुद्रकों एवं प्रकाशकों के साथ आयोजित बैठक
पूर्णिया जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह-जिला पदाधिकारी, अंशुल कुमार के निदेश के आलोक में विनय कुमार साह, वरीय नोडल पदाधिकारी-सह-अपर समहार्त्ता, पूर्णिया की अध्यक्षता में पूर्णिया जिला में अवस्थित सभी मुद्रकों एवं प्रकाशकों के साथ महानन्दा सभागार में बैठक आयोजित की गई। उन्हे बिहार विधान सभा आम निर्वाचन-2025 मे मुद्रकों एवं प्रकाशकों द्वारा निर्वाचन पैम्फलेटों, प