नौसढ़ तिराहे पर हुए बवाल और पुलिस पर पथराव की घटना के बाद पुलिस ने कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस की लगातार दबिश के कारण पथराव और तोड़फोड़ में शामिल लोग अपने घर छोड़कर फरार हो गए हैं। जवाहर चक और आसपास के इलाकों के कई घरों पर ताले लटके हुए हैं। इससे पूरे क्षेत्र में सन्नाटा पसरा हुआ है।