इचाक: बरका खुर्द में एक ही रात में तीन गायों की चोरी, ग्रामीणों में दहशत
बरका खुर्द में एक ही रात में तीन गायों की चोरी, ग्रामीणों में दहशत मे इचाक में पशु चोरी की बढ़ती घटनाओं से ग्रामीणों में दहशत फैल गई है। बरका खुर्द पंचायत में दिनांक 29 नवंबर 2025 की रात्रि में बरका खुर्द निवासी राजेंद्र प्रसाद मेहता, पिता स्वर्गीय वासुदेव महतो, की एक गाय अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई।