उदाकिशुनगंज: बिहारीगंज विधानसभा सीट से पहले प्रत्याशी ने भरा नामांकन, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर उदाकिशुनगंज अनुमंडल क्षेत्र से जहां बिहारीगंज सीट पर मंगलवार को एक प्रत्याशी ने अपना नामांकन का पर्चा दाखिल किया, वहीं आलमनगर विधानसभा सीट से भी पूर्व में एक प्रत्याशी ने अपना नामांकन का पर्चा दाखिल किया था। दोनों ही विधानसभा से कुल 14 उम्मीदवारों ने अपना अभी तक एन आर कटाया है। सुरक्षा व्यवस्था काफी पुख्ता है।