तरारी: तरारी विधानसभा: भाकपा माले ने मदन सिंह चंद्रवंशी को दिया टिकट, चुनावी सिंबल सौंपा, 15 अक्टूबर को पीरो में नामांकन
Tarari, Bhojpur | Oct 13, 2025 तरारी विधानसभा क्षेत्र में महागठबंधन के घटक भाकपा माले ने अपने उम्मीदवार मदन सिंह चंद्रवंशी को टिकट और चुनावी सिंबल सौंप दिया है। पार्टी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मदन सिंह चंद्रवंशी के हाथों में यह टिकट औपचारिक रूप से प्रदान किया गया।भाकपा माले के स्थानीय नेताओं ने बताया कि मदन सिंह चंद्रवंशी पार्टी की ओर से विधानसभा चुनाव में पूरी जिम्मेदारी के साथ