सैदपुर: लमहीं में अज्ञात चोरों ने उड़ाए लाखों के जेवर और नकदी, कुछ दूरी पर मिला बक्सा और ब्रीफकेस
सैदपुर थाना-क्षेत्र के विशुनपुर स्थित लमही गाँव में आशुतोष यादव के घर से बीती रात किसी समय अज्ञात चोरों ने लाखों रूपए मूल्य के जेवरों सहित 1 लाख रूपए की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। रविवार की भोर में पता चलने पर पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी। बाद में थाने पहुँचकर पीड़ित द्वारा घटना की लिखित तहरीर दी गई।